KOLKATA. दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 2025 की पहली महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी. महाप्रबंधक ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए जरूरी सुझाव दिए और कहा कि उन पर अमल किया जाये.
जीएम ने इस बात पर संतोष जताया कि सभी सभी मंडलों एवं खड़गपुर कारखाना में हिंदी कार्यशालाओं का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित की जाये. अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि अधिक से अधिक कार्य हिंदी में किये जाये और इसके लिए अधिकारी अधीनस्तों को प्रेरित भी करें.
चक्रधरपुर मंडल द्वारा केवल अहिन्दी भाषियों के लिए अलग से हिंदी वाक् प्रतियोगिता आयोजित की गयी, इसे जीएम ने सराहनीय कदम बताया. कहा कि मुख्यालय के सभी विभाग अगली तिहामी तक 50% टिप्पणियां हिंदी में करें. बैठक में विजय कुमार वर्मा, कार्यालय अधीक्षक (एचआरएमएस ), आद्रा मंडल द्वारा आईजीवोटी (iGOT) विषय पर पावर पॉइंट की प्रस्तुति दी गयी.
बैठक में अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार के अलावा सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. इस बैठक में सभी डिवीजन के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. बैठक का संचालन एवं धन्यवाद उप महाप्रबंधक (राजभाषा) पीसी डांग ने किया.