पलामू. कजरी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक रेलकर्मी ने शनिवार को गले में फंदा डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. घटना के समय उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. परीक्षा देने के सिलसिले में पटना गयी थी.
रेलकर्मी की पहचान धनबाद निवासी रॉबिन कुमार (35) के रूप में हुई है. घटना अघोर आश्रम रोड में निजी आवास पर हुई. रेलकर्मी की शादी एक वर्ष पहले हुई थी. आत्महत्या करने के पीछे पति-पत्नी के बीच विवाद की चर्चा है. पड़ोसी ने रेलकर्मी को फंदे से नीचे उतारा एवं एमआरएमसीएच पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि रॉबिन कुमार कजरी में एक वर्ष से डयूटी कर रहा है. बतौर सिंग्नल डिपार्टमेंट में मेंटेनर कार्यरत है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.