सिकंदराबाद. साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद मंडल का मौला-अली स्टेशन गैर उपनगरीय ग्रेड-5 स्टेशनों में उन्नत यात्री सुविधाओं से युक्त हो चुका है. मौला अली सिकंदराबाद मंडल के सिकंदराबाद-काजीपेट के व्यस्थ सेक्शन पर है जहां स्टेशन के आसपास घनी आबादी और आवासीय कॉलोनियों के निर्माण में तेजी आयी है. स्टेशन से औसतन 10 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें और कई यात्री ट्रेनें आती / जाती हैं. इस स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन २५०० यात्रियों का आवागमन होता है. यात्री वृद्धि को पूरा करने के लिए इस स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित कर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की गयी है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में आदर्श स्टेशन बनाने के लिए इसपर 3.5 करोड़ की स्वीकृति दी गयी थी.
आदर्श स्टेशन बनाने के लिए मौला-अली स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार, यात्रियों के लिए सुविधा से युक्त प्रतीक्षालय, दिव्यांगजन और अन्य लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा, पार्किंग स्थल से स्टेशन भवन तक नॉन स्लिपरी वॉकवे, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के प्रवेश के लिए रैंप, आधुनिक और सुरुचिपूर्ण साइनेज बोर्ड, शौचालय का भुगतान और उपयोग करें, मंच की सतह में सुधार, लैंड स्केपिंग के साथ प्लेटफार्म की दीवार, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो, बुकिंग और पूछताछ कार्यालयों में सुधार के अलावा 1.6 करोड़ लागत से फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. इसकी मांग लंबे समय से की जाती रही है. इसके साथ, दक्षिण मध्य रेलवे पर आदर्श स्टेशनों के रूप में कुल 67 स्टेशन विकसित किए गए हैं