KHARAGPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर भद्रक संभाग अंतर्गत नारायणगढ़-भद्रक तृतीय लाइन कार्य के संबंध में खड़गपुर मंडल द्वारा दिनांक 25.02.2023 से 03.03.2023 तक 7 दिवसीय प्री एनआई तथा दिनांक 04.03.2023 से 06.03.2023 तक 3 दिवसीय एनआई कार्य रानीताल स्टेशन पर किया जाएगा. इन विकास कार्यों के कारण कुछ कोचिंग ट्रेनों को निर्धारित तिथियों के दौरान रद्द और डायवर्ट किया गया है. इस दौरान 12821/22 धौली एक्सप्रेस, 22851/52 संतरागाछी मद्रास मेल, 22825/26 शालीमार मद्रास मेल, 12245/46 हावड़ा यशवंतपुर दुरंतो एक्सप्रेस, 12703/04 फलकनामा एक्सप्रेस, 18045/46 ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस समेत कुल 57 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
22823/24 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12246 यशवंतपुर हावड़ा दुरंतो और 22811 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी उक्त एनआई कार्य के दौरान डायवर्टेड रूटों पर चलेंगी. रद्द और डायवर्ट की गई ट्रेनों की पूरी सूची यहां संलग्न है. ट्रेनों के सभी यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा और सभी संबंधित स्टेशनों पर आवश्यक घोषणाएं सुनिश्चित की जाएंगी.