पटना. दानापुर स्टेशन के अप रेल लाइन में आयी तकनीकी खामी के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा है. 03221 अप पटना आरा मेमू ट्रेन फुलवारीशरीफ स्टेशन पर घंटों खड़ी रही. दानापुर स्टेशन पर सहरसा दानापुर इंटरसिटी को आरा तक विस्तार देते हुए एक नंबर प्लेटफॉर्म से खोलने की घोषणा की गई. दूसरे प्लेटफॉर्म से आकर सभी यात्री इस ट्रेन में बैठ गए.
अचानक रेलवे की उद्घोषणा प्रणाली से सूचना जारी हुई कि यह गाड़ी नहीं जाएगी. घोषणा हुई कि इसके बदले प्लेटफॉर्म नंबर तीन से पटना आरा मेमू ट्रेन जायेगी. इसके बाद एक नंबर प्लेटफॉर्म से तीन नंबर प्लेटफॉर्म जाने में यात्रियों की भगदड़ मच गई. कई महिला यात्री दूसरी ट्रेन पकड़ने के चक्कर में गिरकर चोटिल हो गईं.
साथ ही दूसरी ओर 03261 अप फतुहा बक्सर मेमू ट्रेन तथा 18183 अप टाटा दानापुर एक्सप्रेस भी विलम्ब हो गई. इस मामले को लेकर बिहार दैनिक यात्री संघ ने रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. संघ के सचिव शोएब कुरैशी, संजय तिवारी, धीरज ने कहा कि रेलवे को भीड़ भाड़ वाले स्टेशन पर इस तरह की उद्घोषणा नहीं करनी चाहिए, जिससे यात्रियों की जान खतरे में आ जाए. घटना पर दानापुर रेलमंडल के अधिकारी मौन हैं.