कोटा. 26 जनवरी को कोटा मंडल की बारां में मीटिंग आयोजित कर ओबीसी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की बारां शाखा का गठन किया गया. बैठक में आम सहमति से सीनियर सेक्शन इंजीनियर छबड़ा, भोलाराम पांचाल को शाखा अध्यक्ष और बारां के ट्रैकमैन अनिल कुमार सैनी को शाखा का सचिव मनोनीय किया गया है. कमेटी के अन्य पदाधिकारियों में चिरंजीलाल सैनी स्टेशन मास्टर छजावा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमर लाल बंजारा को वर्किंग अध्यक्ष और यशपाल फौजदार को उपाध्यक्ष चुना गया.
मीडिया प्रभारी गेटमैन योगेंद्र राठौर ने बताया कि आज मीटिंग की अध्यक्षता वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ओबीसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने की. इस दौरान शाखा के पदाधिकारियों में उत्साह और जोश भरने का प्रयास उन्होंने किया. इसके बाद सर्वसमति से शाखा के 16 पदाधिकारियों की बॉडी का गठन किया गया है . यह बॉडी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सबमिट करवाया जाएगा इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
मीटिंग में कोटा से रुठियाई सेक्शन के ओबीसी कर्मचारियों ने भाग लिया, जो कर्मचारी मीटिंग में नहीं शामिल हो सके उन्हें वीडियों कॉन्फ्रेंस के मध्यम से जोड़ा गया. सभी कर्मचारियों की सहमति से ओबीसी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की बारां शाखा का गठन किया गया है.