PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने 22 नवंबर को न्यू पेंशन स्कीम को लेकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर में आयोजित होने वाले महाप्रदर्शन के लिए 20 नवंबर 2023 को प्रयागराज में जनसंपर्क किया. प्रयागराज मण्डल मे स.महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व मे पदाधिकारी और सभी शाखाओ के पदाधिकारी, डेलिगेट रेलकर्मियों से मिले और उन्हें महाप्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया.
सम्पर्क अभियान मे कर्मचारियो को बताया गया कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने के लिये भारत सरकार को नोटिस और ज्ञापन दिया गया था. इसी संबध मे 22 नवंबर को दिल्ली के जन्तर-मन्तर मे भारतीय मजदूर संघ और भारतीय रेल मजदूर संघ और उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के अवाहन पर पूरे देश से लाखो की संख्या मे कर्मचारीगण एकत्रित हो कर विशाल प्रदर्शन करेंगे और निवेदन किया गया है. आह्वान किया गया कि ज्यादा संख्या मे कर्मचारीगण दिल्ली चले.
रूपम पाण्डेय ने बताया कि 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी एकत्रित होगे, सरकार को यह सोचना होगा कि एक बहुत बङा हुजूम न्यू पेंशन स्कीम के विरोध मे है इसका असर अगामी चुनाव पर पङेगा पुरे देश मे लगभग 50 लाख कर्मचारी से अधिक है तथा एक कर्मचारी के परिवार मे लगभग 10 लोगो का वोट होता है, इस हिसाब से वोट देखा जाये तो 50×10= 5 करोङ वोट पर असर पङेगा.
सम्पर्क अभियान मे ए.के राय, बृजेश चौहान, अजय सिंह, प्रह्लाद कुमार, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, राजकुमार दास, अमरेंद्र तिवारी, अरविंद कुमार सोनी, लाला रंजय कुमार अम्बष्टा, प्रभार कुमार, आशीष मिश्र, धुर्व नदंन, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे.