- रेलमंत्री पीयूष गोयल समेत चेयरमैन अश्वनी लोहानी को भी भेजा गया बुलावा
- 36 हजार टिकट जांच कर्मियों को ‘रनिंग स्टॉफ’ का दर्जा देने उठेगी मांग
मुंबई. रेलवे के राजस्व में अहम भूमिका अदा करने वाले टिकट चेकिंग स्टॉफ खुद को रनिंग कर्मचारी का दर्जा देने की मांग फिर से बुलंद करने वाले है. इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाईजेशन के बैनर पांच सितंबर को नेशनल टिकट चेकिंग स्टाफ मीट 2018 सह ‘मंथन’ में देख भर से टिकट चेकिंग स्टॉफ 5 सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जमा होंगे. इस मौके पर टिकट चेकिंग स्टाफ की समस्याओं जैसे रेस्ट हाउस, ऑफिस, कार्य एवं टारगेट का दबाव, टिकट चेकिंग स्टाफ को 4800 ग्रेड-पे प्रदान करना एवं अन्य कार्यों में स्टाफ का इस्तेमाल जैसे विषयों पर चर्चा की जायेगी. मंथना में आजादी के आंदोलन में स्वतंत्रता सैनानियों को मदद करने के कारण अंग्रेजी हुकूमत द्वारा बंद की गई रनिंग स्टाफ की सुविधा को बहाल करना भी मुख्य मुद्दा होगा. संगठन की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर यह आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी घोषणा की जायेगी.
मंथन में शामिल होने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल समेत चेयरमैन अश्वनी लोहानी को भी आमंत्रण भेजा गया है. रेलवे बोर्ड अश्वनी लोहानी ने आयोजन में शामिल होने की हरी झंडी दे दी है. चेकिंग स्टाफ को चेयरमैन से बहुत उम्मीदें हैं. इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुकेश गौतम के अनुसरा आयोजन में भारतीय रेल के टिकट चेकिंग स्टाफ बड़ी संख्या में शामिल होंगे. देश में टिकट चेकिंग स्टाफ की कुल संख्या लगभग 36 हजार है. कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री और दर्जनों सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में रेलमंत्री पीयूष गोयल को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा चेकिंग स्टाफ में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुकेश गौतम ने बताया कि रेलवे के विकास में टिकट चेकिंग स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका है. रेलवे के राजस्व वसूली के साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ यात्रियों की सहायता एवं सुख-सुविधा के अनेक कार्य करता है. खोए एवं घर से भागे बच्चों को उनके परिवार से मिलवाना, यात्रियों के खोए समान को उन्हें वापस दिलाना तथा आपदा के समय यात्रियों की मदद करने में चेकिंग स्टाफ हमेशा अग्रणी रहा है. उन्होंने बताया कि ‘मंथन’ में टिकट चेकिंग स्टाफ की समस्याओं जैसे रेस्ट हाउस, ऑफिस, कार्य एवं टारगेट का दबाव, टिकट चेकिंग स्टाफ को 4800 ग्रेड-पे प्रदान करना एवं अन्य कार्यों में स्टाफ का इस्तेमाल जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. डॉ. गौतम ने अपील की है कि टिकट चेकिंग स्टाफ के इस महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने में सहयोग करें.