खड़गपुर. रेलवे वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से स्टेशन पर चलाये गये मजिस्ट्रेट चेकिंग में 23 नवंबर मंगलवार को 17980 रुपये की वसूली की गयी. अभियान में पांच सीटीआई, दो टीई, दो सीसीआई के अलावा आरपीएफ सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.
जांच अभियान सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक चला. इसमें अवैध रूप से बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ा गया. इसके अलावा अनाधिकृत बुकिंग के मामले भी पकड़े गये.