रेलवे बोर्ड में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर आरडी बाजपेई रेलवे के मीडिया सलाहकार है, जो लखनऊ में सीनियर डीओएम रह चुके हैं
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास से चंद कदम की दूरी पर हाई सिक्योरिटी जोन में 29 अगस्त की सुबह रेलवे अधिकारी राकेश दत्त बाजपेई की पत्नी मालती (48 साल) और बेटे शरद (19 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बेटी को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से चंद कदम की दूरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने विक्रमादित्य मार्ग पर रेलवे कालोनी में हुई है.
अपराधियों ने रेलवे के सरकारी आवास में घुसकर सभी को गोली मारी है. आरडी वाजपेयी का आज जन्मदिन भी है. इंडियन रेलवे सर्विसेज के अधिकारी आरडी बाजपेई रेलवे बोर्ड में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर है जो रेलवे के मीडिया सलाहकार भी हैं. वह लखनऊ में सीनियर डीओएम, आसनसोल में सीनियर डीसीएम भी रह चुके हैं. दोनों शव बिस्तर पर पड़े मिले. वाजपेयी के बेटे शरद के सिर में गोली मारी गई है.
ख्रुलासा : रेलवे बोर्ड के अधिकारी आरडी बाजपेई की बेटी ने ही की मां और भाई की हत्या
घटना के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय समेत तमाम अधिकारी वहां पहुंचे. घटना के समय रेलवे अधिकारी के घर में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी मौजूद थे. बेटे शरद और पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई, जबकी बेटी को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरडी बाजपेयी का बंगले सीएम आवास से मात्र 1000 मीटर की दूरी पर है. पुलिस थाना बंगले से 500 मीटर दूर, जबकी पुलिस चौकी महज 10 कदम की दूर है. शनिवार होने की वजह से शहर में लॉकडाउन था. हर चौक-चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी थी, इसके बावजूद दिनदहाड़े एक अधिकारी के घर में घुस कर दो लोगों की हत्या कर आसानी से चलते बने.