नई दिल्ली. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के आह्वान पर विभिन्न 17 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलार 10 अगस्त को संयुक्त चालक एवम् गार्ड लॉबी में प्रदर्शन कर रनिंग कर्मचारियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया. देश के विभिन्न स्टेशनों पर यह प्रदर्शन किया गया. इसमें रेलकर्मियों ने निजीकरण प्रक्रिया को तत्काल रोकने, बेरोजगारों को रोजगार देने, पुरानी पेंशन लागू करने, नाइट पर सीलिंग खत्म करने, डीए का एरियर देने, नये लेबर कोर्ड वापस लेने समेत अपनी मांगों को रखा.
चक्रधरपुर रेलमंडल के आदित्यपुर स्टेशन लॉबी में एलरसा के नेता कामरेड पारस कुमार तथा कामरेड एम व रजक की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर चालकों को संबोधित करते हुए नेताओं ने आंदोलन की जानकारी दी और सरकार व रेल मंत्रालय को अपनी मांगों को भेजा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट आदि उपस्थित थे. इस दौरान रेलमंडल में ‘माइलेज’ कटौती के विरुद्ध भी आवाज बुलंद की गयी. कोडरमा स्टेशन पर शाखा सचिव कपिल कुमार एवं अजय कुमार के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने प्रदर्शन किया. वहीं गांधीधाम स्टेशन पर बड़ी संख्या में रनिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की.