- पश्चिम एक्सप्रेस और इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस में आरपीएफ की कार्रवाई
Mathura/Ranchi. ट्रेनों के एसी कोच में ऑन डिमांड शराब उपलब्ध कराने का मामला नया नहीं है. पैसे पर यहां सब कुछ उपलब्ध है. नया मामला मथुरा से सामने आया है जब पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ व जीआपी की टीम ने शराब के 56 पव्वे बरामद किये. वहीं दूसरी ओर रांची से खबर है कि इस्लामपुर-हटिया ट्रेन (18624) के कोच अटेंडेंटेंट के पास से 29 बोतल शराब बरामद की गयी है जिसका मूल्य 26,600 रुपए है.
दोनों मामले पहली बार नहीं पकड़े गये. (Liquor seized from train ) एसी कोच में यात्रियों को ऑन डिमांड ऊंची कीमत पर शराब हमेशा से उपलब्ध करायी जाती रही है. हालांकि दोनों ट्रेनों में शराब उपलब्ध कराने वाले कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है. पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कोच अटेंडेंट अमन हरियाणा से सस्ती शराब लेकर आता था और उसे ऊंची कीमत पर यात्रियों को उपलब्ध कराता था.
वह पश्चिम एक्सप्रेस के एसी कोच में अटेंडेंट है. यह ट्रेन अमृतसर से चलकर मुबंई सेंट्रल जाती है. इसमें ऑन डिमांड शराब की आपूर्ति लंबे समय से की जाने की शिकातयें मिल रही थी. मामला सामने आने के बाद मथुरा जंक्शन पर रेल पुलिस और आरपीएफ की टीम जांच की. इसमें मामला सही पाया गया और पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से अमन कुमार को टीम ने पकड़ा. पकड़ा गया अमन गांव कूंचा, थाना कैराना, जिला शामली (यूपी) का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर शराब के 56 पव्वे जब्त किये गये हैं. जीआरपी ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं आरपीएफ की टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच में 29 शराब की बोतलों के साथ कोच अटेंडेंटेंट चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे आबकारी विभाग के हवाले कर दिया गया. यह कार्रवाई इस्लामपुर-हटिया ट्रेन (18624) में की गयी. चंदन ने स्वीकार किया कि वह इसे बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने वाला था. बिहार में शराब पर प्रतिबंध होने के कारण दूसरे राज्यों से होली पर शराब की आपूर्ति की जा रही है.