- बेंगलुरु से पटना ले जायी जा रही थी शराब, बिहार में बैन है शराब
JABALPUR. ट्रेन से शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. जबलपुर जीआरपी ने बेंगलुरु से पटना ले जायी जा रही शराब की खेप पकड़ी है. इसमें आठ बैगों में 8PM समेत कई ब्रांड की शराब शामिल है. शराब की तस्करी करने के आरोपी ट्रेन में ठेकेदार के सुपरवाइजर और सफाईकर्मी है. दोनों पटना के ही रहने वाले है.
जीआरपी जबलपुर ने पटना निवासी सतीश कुमार और जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. शराब की तस्करी ट्रेनों के माध्यम से बड़े पैमाने पर की जाती है. बिहार में शराब बैन होने के कारण दूसरे शहर से यहां गुपचुप शराब की तस्करी का खेल चल रहा है. इसमें कैरियर एजेंट के रूप में ट्रेनों में काम करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी होते है.
बरामद शराब की ब्रांड
ऐसा करने वाले ठेकेदार के लेागों को शराब की तस्करी से अच्छी कमाई हो जाती है. ये लोग ट्रेन में भी यात्रियों को ऑन डिमांड ऊंची कीमत लेकर शराब उपलब्ध कराते हैं. यह नया मामला नहीं है लेकिन बिहार में शराब बंदी के बाद बाहर से गुपचुप शराब की तस्करी का खेल बढ़ गया है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में औचक जांच में जीआरपी ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. जीआरपी इस मामले में पूछताछ कर तस्करी के तरीके का पता लगा रही है.
किसी भी खबर में सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप अपनी प्रतिक्रिया अथवा सूचना/खबरें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 9905460502 पर भेज सकते हैं.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें : RAILHUNT