अहमदाबाद. वेर्स्टन रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन में रेलवे के लाइन स्टाफ को होली पर कोई अवकाश नहीं मिलता है. हिंदुओं के बड़े पर्व में शामिल होली पर अवकाश नहीं मिलने से प्रभावित रेलकर्मियों में रोष है. डीआरएम अहमदाबाद के सामने यह मुद्दा इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन ने उठाया है. यूनियन ने लाइन स्टाफ को होली पर अवकाश देने की मांग रखी है.
यूनियन के महामंत्री आलोक चंद्र प्रकाश ने इसे लेकर एक पत्र डीआरएम/अहमदाबाद को सौंपा है. इसमें बताया गया है कि सिग्नल व टेलीकम्यूनिकेशन के लाइन कर्मचारी कठिन परिस्थतियों में काम कर रहे है. होली पर अवकाश नहीं मिलने के कारण वह अपने परिवार के साथ पर्व में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन्होंने 18 मार्च को होली के लिए राष्ट्रीय अवकाश स्वीकृत करने का अनुरोध किया हैताकि सभी रेलकर्मी परिवार के साथ त्योहार मना सके.