KHARAGPUR : खड़गपुर रेलवे स्टेशन के वेंडरों की मांगों को लेकर गुरुवार को तमाम ट्रेड यूनियन नेताओं ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और उनके समक्ष वेंडरों का पक्ष रखा. बता दे कि बिल्डरों के ट्रॉली को आरपीएफ ने विगत 7 तारीख को दोपहर 2 बजे हटा दिया था. अगली सुबह से वेंडर हेल्पर लगातार विरोध कर रहे हैं. मांगों को लेकर एटक, सीटू, इंटक, इंटक नेताओं ने आज शाम 4 बजे डीआरएम मोहम्मद शुजात हाशमी से मुलाकात की. उनका दावा था कि रेलवे में 1969 के सर्कुलर के मुताबिक प्रति वेंडर 2 हेल्पर रखने का कमीशन वेंडरों को सौंपा गया है.
बोर्ड ने 14 मार्च 2008 को यातायात के सदस्य को पत्र देकर सभी को इकोमेट करने को कहा था. यूनियन नेताओं ने कहा कि अधिकारियों ने उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और अपेक्षित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में अनिल दास, बिप्लब भट्ट, मिहिर पहाड़ी, दिलीप डे, तपन बोस, प्रदीप दत्त आदि शामिल थे. अनिल दास ने कहा कि समाधान न होने पर आने वाले दिनों में जबरदस्त आंदोलन छेड़ा जा सकता है.