JAMSHEDPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के शनिवार 12 अगस्त 2023 को आदित्यपुर दौरे के क्रम में रेलवे मेंस यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर रेलकर्मियों की समस्याओं पर बात की और 13 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा. जोनल उपाध्यक्ष व केन्द्रीय पदाधिकारी शिवजी शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गये पत्र में यार्ड और स्टेशन के विकास पर संतोष जताया गया है.
यूनियन की मांगों पर जीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि उन्हें समस्याअेां की जानकारी विस्तार से दी जाये ताकि उनका समय पर निराकरण किया जा सके. जीएम से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में आदित्यपुर क्वार्टर कमेटी के सदस्य मुकेश सिंह, यूनियन कोषाध्यक्ष एसके गिरि, अमित कुमार, राजेश कुमार, संजय सिंह, एमपी गुप्ता, एके महाकुड़, डीके मीना, केजी सिन्हा, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
रेलवे मेंस यूनियन की मांगें
- आदित्यपुर रेलवे कालोनी में आवासों की मरम्मत औ अनुरक्षण की व्यवस्था हो
- आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी में एक बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का निर्माण की जाय
- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन महिला मित्र स्टेशन है. यहां महिलाओं के लिए उचित विश्राम कक्षा लॉबी में हाे
- आदित्यपुर हेल्थ यूनिट में स्थायी चिकित्सक व एंबुलेंस की व्यवस्था की जाये
- आक्षरण केन्द्र में रेलवे महिला कर्मी, सेवानिवृत रेल कर्मियों के लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था हो
- रेलवे कालोनी के रखरखाव में स्थानीय मेस यूनियन को भी शामिल किया जाय
- स्टेशन परिसर में रेलकर्मियों के लिए रेलवे कैटीन की व्यवस्था की जाए
- आदित्यपुर लॉबी में साइकिल व वाहन स्टैंड का निर्माण कराया जाए, महिला कर्मियो के लिए स्तनपान कक्ष, विश्राम कक्ष, शौचालय बने
- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन व कालोनी परिसर में बच्चों के लिए खेलकूद का मैदान व पार्क व जिम का निर्माण हो
- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में एटीएम बूथ, पेयजल सुविधाओं के दुरुस्त किया जाए
- टाटा स्टील कोटे से पूर्व रेलवे कर्मियो के बच्चों को स्कूलों में नामांकन में प्राथमिकता मिलती थी उसे पुन: बहाल किया जाए
- रेलवे क्वार्टर की जर्जर हालात व सुरक्षा की दृष्टि से अनुपयोगी आवासों को अविलंब तोड़कर नया आवास बनाया जाय
- रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर में नाली, व साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT