KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे ओबीसी कर्मचारी संघ के नेताओं ने गुरुवार 20 जुलाई को महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से गार्डनरीच मुख्यालय में मिलकर उनका अभिनंदन किया. महासचिव कृष्ण प्रसाद की अगुवाइ में गये प्रतिनिधिमंडल ने बादाम पहाड़ से टाटा होते हुए राउरकेला तक मेमू ट्रेन चलाने की मांग जीएम से की.
जीएम को कृष्णमोहन प्रसाद ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल लादान में सर्वाधिक आय प्रदान करने वाला डिवीजन है. टाटा एवं राउरकेला स्टील सिटी के बीच रेलवे कर्मचारियों एवं यात्रियों के आवागमन की पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए इसे पूरा करने का अनुरोध किया.
जोन के सभी डिवीजन में संरक्षा वर्ग के ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों के प्रशिक्षण में गुणात्मक बढ़ोतरी एवं प्रशिक्षण केंद्रों में सुविधा बढ़ाने की मांग भी संघ के नेताओं ने जीएम से की.
इस मौके पर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार, आद्रा मंडल के सचिव राजेश्वर, जोनल ऑडिटर अर्जुन साहू, सहायक महासचिव धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद,
खड़गपुर मंडल के मंडल सचिव गणेश प्रसाद, खड़कपुर वर्कशॉप के सचिव श्रीनिवास राव, अध्यक्ष एम वेणुगोपाल, चक्रधरपुर शाखा सचिव बानेश्वर महतो, खड़कपुर वर्कशॉप के ट्रेजर एस रमना, ऑडिटर पी सत्यनारायण भी उपस्थित थे.