इलाहाबाद. मामला प्रयागराज मंडल का है जहाँ वर्ष 2020 में इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स युनियन (आई.आर.एस.टी.एम.यू) के प्रयासों के बाद ग्रुप डी. सहायक (संकेत) से तकनिशियन (संकेत) – 3 के 78 पदों के लिए 25% एल.डी.सी.ई. के लिए पत्रांक संख्याः 731ई/1ई.इंजी/तक…./संकेत/एल.डी.सी.ई./2020 दिनांक 24.07.2020 को रेलवे बोर्ड के पत्र संख्याः E(NG)1/2015/PM 8/1 दिनांक 26.03.2018 (RBE – 48/2018) के अंतर्गत आवेदन मांगे गए.
दिनांक 23.01.2021 को परीक्षा भी ली गई और 64 अभ्यार्थीयों को दिनांक 25.03.2021 को उत्तीर्ण भी घोषित कर दिया गया. इतना ही नहीं दिनांक 05.08.2021 को डॉक्यूमेंट वेरिफीकेशन का भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया पर अब तक किसी भी उत्तीर्ण अभ्यार्थी को ना ही ट्रेनिंग में भेजा गया है ना ही पोस्टिंग की गई है. जब उत्तीर्ण अभ्यार्थीयों ने गुहार लगाई तो यह बताया गया कि ए.पी.ओ. श्री आशीष शुक्ला जी के 4 माह के स्टडी लीव पर जाने की वजह से उनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को इस कार्य के लिए नियुक्त नहीं किया गया और उत्तीर्ण अभ्यार्थीयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहा.
जब मामले पर बार – बार लिखित तथा मौखिक जानकारी मांगी जाने लगी, आर.टी.आई. के माध्यम से भी जवाब मांगा गया तो भी प्रशासन अपना पलड़ा झाड़ता नजर आया और कार्यवाही के लिए दिसंबर 2021 को डी.पी.ओ. श्री संजय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया पर उत्तीर्ण अभ्यार्थीयों को आज तक आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ और ना ही मिल रहा है न्याय और ना ही एल.डी.सी.ई. पास हो कर भी दो साल बाद भी हो रही है पोस्टिंग.