KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे हावड़ा – खड़गपुर संभाग में ट्रेनों के अक्सर विलंबित चलने की समस्या को लेकर एसई रेलवे हावड़ा – जकपुर पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने खड़गपुर के डीआरएम केआर. चौधरी से मुलाकात की. इस क्रम में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.
इस अवसर पर उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों में अरूप रतन साहा/अध्यक्ष, शिवनाथ अचार/कार्यकारी अध्यक्ष तथा स्वपन पाखिरा/ डीआरयूसीसी सदस्य आदि शामिल रहे. वही रेलवे अधिकारियों में भी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
बैठक के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वार्ता के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर उनकी कुछ समस्याओं पर प्रकाश डाला और जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने हमें यह भी आश्वासन दिया है कि वह कार्यालय समय के दौरान ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रखने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे और इसमें हमारा सहयोग भी मांगा है .
बता दे कि हावड़ा खड़गपुर संभाग में ट्रेनें पिछले कुछ दिनों से लगातार विलंबित चल रही है. इस पर नाराजगी जताते हुए यात्री संगठन की ओर से भोगपुर और रामराजतला स्टेशन पर दो बार रेल अवरोध किया जा चुका है. यात्री संगठन इस मुद्दे पर बागनान स्टेशन पर भी रेल अवरोध करने वाले थे. लेकिन रेल प्रशासन के आश्वासन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.