जबलपुर. महिला दिवस पर वेस्ट सेंट्रल रेल मजदूर संघ महिला शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महापौर डॉ स्वाति गोडबोले ने महिलाओ को उनके अधिकार बताते हुए उन्हे आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया. उनका कहना था कि महिलाओ को को सशक्त होना बहुत जरूरी है. इस मौके पर बतौर अतिथि उपस्थित एडीआरएम अंजू मोहनपुरिया ने महिला रेलकर्मियों को कार्य में उत्पन्न बाधा को लेकर सजग रहने को कहा. उन्होंने महिला रेलकर्मियों को आश्वस्त किया कि कार्य के दौरान किसी भी तरह की समस्या और परेशानी होने पर निसंकोच उनसे मिल सकती है.
जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेल मजदूर संघ महिला शाखा ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में महापौर डॉ स्वाती सदानंद गोडबोले के अलावा एडीआरएम अंजू मोहनपुरिया, सीएमएस आशा चिमनियां ,एफए एंड एसीओ दीपा चावला, नीति, राजश्री, डब्ल्यू डब्ल्यूओ की सचिव अभा आनंद कुमार, ललिता दिवाकर, श्रेया यादव, रूबी खान मौजूद थी.मजदूर संघ के संयुक्त महासचिव एसके वर्मा ने मंच का संचालन किया.
कार्यक्रम में संघ के कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, कार्यक्रम संयोजक मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, महिला विंग महामंत्री सविता त्रिपाठी, महिला विंग की प्रमिला दुबे,एडलिन पलिया ,शशि, माधुरी ,दुर्गा,श्यामकला, अर्चना, राखी, निशा,सिया, बीना सिंह, अंजलि,मंजीत,संगीता, रूपेश,अभिषेक, अवधेश तिवारी, शेख फरीद,केके साहू,सुनील टेकचंदानी, रोशन यादव सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं.