रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
रेलवे बोर्ड द्वारा अगस्त माह के लिए जारी की गयी केपीआई की रैंकिंग में रत्लाम रेलमंडल को पहला स्थान मिला है. रत्लाम को 91.4 प्रतिशत ओवरऑल स्कोर मिला है. केपीआई रैंकिंग रेलमंडल को सेफ्टी, मोबिलिटी, विजिनेस व फाइनेंसियल परफॉमेंस, समयबद्धता के ओवरऑल परफार्मेंस पर दिया जाता है. रत्लाम मंडल में ट्रेनों की समयबद्धता 95 प्रतिशत रही है. ट्रेनों के परिचालन में सबसे ऊपर दक्षिण पूर्व रेलवे का आद्रा रेलमंडल रहा है जिसकी समय बद्धता 100 फीसदी रही है. केपीआई की रेटिंग में दूसरे नंबर पर मैसूर रहा है जिसे 90.4 फीसदी रही है. रैंकिंग में बेहतर स्थान पाने के लिए डीआरएम आरएन सोनकर ने सभी सहयोगियों को बधाई दी है.
रेलवे ने सेवा मानकों में सुधार को प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ बढ़ाने के लिए यह रैंकिंग की शुरुआत की है. इसमें ट्रेनों की रैंकिंग का आधार उनका समय से चलना और सफाई होगा. मंत्रालय ट्रेनों के पटरी से उतरने के मामलों में 50 फीसदी कमी लाना चाहता है. रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रेलवे प्रत्येक जोन की दस सर्वश्रेष्ठ और सबसे खराब ट्रेनों की लिस्ट बनाना चाहता है. भारतीय रेलवे के 17 जोन हैं जो कि ये सब जोन में बांटे गए हैं. इसमें ट्रेनों की रैकिंग साफ-सफाई, कोच की क्वालिटी और ट्रेनों की टाइम टेबल के आधार पर बनाई जाएगी. रैंकिंग में तीसरे नंबर पर संबलपुर, चौथे पर आगरा, पांचवे पर गुंटकनाल, छठे पर लांब्डिंग, सांतवें पर आद्रा, आठवें पर नागपुर, नौवें पर अहमदाबाद, दसवें पर इलाहाबाद, 11वें में बेंगलुुरु और 12वे में फिरोजपुर है.