चक्रधरपुर. रेलमंडल के आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी में कोविड का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. एक मई से स्काउंट व गाइड के कार्यालय में टीकाकरण की शुरुआत हुई और अभी यहां 45 साल से अधिक उम्र वालों को प्रथम और द्वितीय डोज दी जा रही है. इसके लिए रेलवे का परिचय पत्र व आधार कार्ड लाने की आवश्यकता है.
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह व सचिव डी अरुण ने स्थानीय प्रशासन उपायुक्त और सिविल सर्जन को इसके लिए आभार जताते हुए सभी लोगों को इसका लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही 18 से 45 वर्ष तक के रेलकर्मियों का भी टीकाकरण यहां शुरू होगा.
नेताओं ने दावा कि किया बड़ी संख्या में रेलकर्मी जो आदित्यपुर में अब तक टीका से वंचित थे उन्हें अब इसका फायदा मिल सकेगा. मेंस यूनियन की पहल पर फ्रंट लाइन वर्करों को स्टेशन परिसर में प्रतिदिन (1000) डोज का टीकाकरण शुरू हो चुका है. इसके लिए मेंस यूनियन की आदित्यपुर शाखा एक माह से प्रयासरत थी.
प्रेस विज्ञप्ति
#SERMU, #ASTP