कोलकाता. मेट्रो की पूर्व-पश्चिम सेवाओं को फूलबागान तक बढ़ाया गया है. इस विस्तार का उद्घाटन 4 अक्टूबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. फूलबागान स्टेशन के लिए कॉमर्शियल सेवाएं 5 अक्टूबर सोमवार से शुरू हो जायेंगी. कुल 48 ट्रेनों का मूवमेंट सुबह 8 बजे से रात 7.50 बजे तक साल्ट लेक सेक्टर-वी से फूलबगान तक 30 मिनट के अंतराल पर होगा. अंतिम मेट्रो सेवा 7:30 बजे साल्ट लेक सेक्टर-वी और फूलबागान स्टेशनों से चलेगी. रविवार को मेट्रों सर्विस बंद रहेगी.
Good news for Kolkata Metro commuters!
Services of East-West Corridor are now extended till Phoolbagan, where an underground station with modern amenities has been commissioned.
Our Govt is focused on creating quality infrastructure under the leadership of PM @NarendraModi ji. pic.twitter.com/aYoKqh3yPa
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 4, 2020
इस मौके पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सॉल्ट लेक स्टेडियम से फूलबगान (1.665 किलोमीटर की दूरी ) तक मेट्रों सर्विस का विस्तार सियालदह स्टेशन के निकटता के कारण यात्रियों के लिए अधिक सहायक होगा. साल्ट लेक स्टेडियम से साल्ट लेक सेक्टर V तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का प्रथम चरण का उद्घाटन 13 फरवरी, 2020 को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ही किया था.
इस परियोजना की कुल लंबाई 16.5 किलोमीटर है और कुल अनुमानित लागत 8,574.98 करोड़ है. यह हावड़ा को हुगली नदी के पश्चिमी तट पर अपने पूर्वी तट पर साल्ट लेक सिटी से जोड़ेगी.