- कम पैसेंजर को कारण बताकर रेलवे बोर्ड ने बंद किया परिचालन
कोलकाता. अनलॉक चार के तहत व्यस्त मार्गों पर 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा के बीच रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की एक अहम ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन है हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस. इसे 12 सितंबर से बंद करने की घोषणा जोनल रेल प्रशासन ने कर दी है. हावड़ा से बड़बिल के बीच चलने वाली जनशताब्दी स्पेशल को यात्रियों की कम संख्या के कारण बंद करने का निर्णय लिया गया है.
11 सितंबर को बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन के कारण जनशताब्दी नहीं चलेगी. 12 से उसका परिचालन बंद कर दिया जायेगा. इस तरह 10 सितंबर के बाद हावड़ा से बड़बिल के बीच यह स्पेशल ट्रेन हमेशा के लिए बंद हो जायेगी. इस मार्ग पर नयी ट्रेन के लिए यात्रियों को ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा.
कोरोना संक्रमण के बीच मार्च से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है. वर्तमान में सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा. आने वाले त्योहारी सीजन को लेकर रेलवे ने 12 सितंबर से 80 नयी विशेष ट्रेनों को चलाने की सूचना जारी की है. यह संकेत दिया गया है कि जीरो बेस्ड टाइम टेबल लांच होन के बाद भी इन ट्रेनों का समय यथावत रहेगा. हालांकि जनशताब्दी स्पेशल के बंद होने का असर कोल्हान के जनजीवन पर पड़ेगा.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी हैं. रेल और मेट्रो ट्रेनों का परिचालन भी धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. पटरियों पर यात्री ट्रेनें लौटने लगी हैं. रेलवे यात्रियों को देखते हुए कई जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की है. 12 सितंबर से 80 नयी ट्रेनें चलायी जाएंगी, जिसको लेकर आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा. इस बीच रेलवे के इतिहास में पहली बार क्लोन ट्रेन चलाने की कवायद तेज हो गयी है. रेलवे ने इसकी घोषणा भी कर दी है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया था कि विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें. इसे निजी ट्रेनों के परिचालन से जोड़कर देखा जा रहा है.