KOLKATA. टीबी मुक्त भारत के 100 दिनी उन्मूलन अभियान के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के केंद्रीय अस्पताल गार्डेनरीच में जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर यह डॉक्टरों ने कहा कि टीबी को लेकर जागरूकता सोशल मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी होनी चाहिए.
गार्डेनरीच के केंद्रीय अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की ओर से आयोजित जागरूकता अभियान में चिकित्सा निदेशक डॉ श्रीकुमार ने संक्षेप में इस अभियान के महत्व को समझाया. डॉ बीएन झा, एसीएचडी/कार्डियोलॉजी ने रोग, उपलब्ध उपचार, रोगियों द्वारा पालन किए जाने वाले अनुपालन और रोकथाम की रणनीतियों की जानकारी विस्तार से दी.
डॉ बी एन झा ने इस बात पर बल दिया कि प्रत्येक व्यक्ति को खाँसी/छींकने के शिष्टाचार का पालन करना चाहिए और डॉक्टरों/पैरामेडिकल को दूरदराज के क्षेत्रों में स्क्रीनिंग कैंपों और टीबी शिविरों द्वारा नए मामले का पता लगाने के लिए सक्रिय सहयोग करना चाहिए. सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों ने इसे लेकर आयोजित विशेष सत्र में हिस्सा लेकर बीमारी की बारिकियों और संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली.