- दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, गृहपत्रिका ‘गतिमान’के 33वें अंक का विमोचन
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा ने कोलकाता के गार्डेनरीच स्थित सभागार में राजभाषा पखवाड़ा के समापन समारोह में कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में रेलव की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि हिंदी में दौरा कार्यक्रम तथा छुट्टी का आवेदन नहीं देने पर अधिकारी आवेदनों को स्वीकृत न करें. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने राजभाषा विभाग की गृहपत्रिका ‘गतिमान’ के 33वें अंक का विमोचन भी किया. समारोह में मुख्य राजभाषा सह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजीव मित्तल ने कहा कि हिंदी में काम करना कठिन नहीं है, काम करने के लिए केवल अभ्यास की आवश्यकता है.
4 अक्टूबर को मुख्यालय समारोह का आयोजन किया गया. 14 सितंबर से 28 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया था. हिंदी सप्ताह का उद्घाटन 14 सितंबर को अनिर्बान दत्ता, अपर महाप्रबंधक ने किया था. हिंदी सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं (हिंदी निबंध, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी वाक्, हिंदी टंकण एवं अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए क्विज प्रतियोगिता) आयोजित की गई. गुरुवार को आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारी श्रीमती ईमन विश्वास ने भजन और प्रिया राय ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर हिंदी में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महाप्रबंधक ने पुरस्कृत किया.
समारोह में अपर महाप्रबंधक सहित सभी विभाग प्रमुख एवं मुख्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. समारोह का संचालन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) राजाराम प्रसाद ने किया जबकि राजभाषा अधिकारी श्रीमती आशा मिश्रा ने धन्यवाद दिया.