तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर
बंगाल की ख्याति फुटबॉल के लिए भी है . यह गली कूचे व मैदान में छोटे बड़े स्तर के फुटबॉल मैच का आयोजन होता ही रहता है . लेकिन राजधानी कोलकाता में एक प्रतियोगिता ऐसी आयोजित हुई जिसका मिजाज सबसे अलग था . यह प्रतियोगिता सुपरडैडस को पूरी तरह से समर्पित था.
आदित्य अकादमी डमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स और आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के तत्वावधान में भास्कर आदित्य फाउंडेशन ने फादर्स डे के अवसर पर इस दोस्ताना फुटबॉल मैच की व्यवस्था की थी. कार्यक्रम दमदम के आसोस मैदान में हुआ.
8 टीमों में कुल 46 प्रतिभागी थे जिनमें अभिभावक और शिक्षक दोनों शामिल हैं। ऑरेंज टीम विजेता के रूप में उभरी जबकि ग्रे टीम उपविजेता रही. ऑरेंज टीम ने 3 गोल किए और ग्रे टीम ने 2 गोल किए. विजयी टीम व खिलाड़ियों तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.