रेलहंट ब्यूरो, खड़गपुर
साउथ इर्स्टन रेलवे के खड़गपुर वर्कशॉप ने आईसीएफ कोचों को उत्कर्ष रेक के रूप में अपग्रेड किया है. नयी सुविधाओं से युक्त 16 रैक वर्कशॉप की ओर से रेलवे को समर्पित कर दी गयी है. उत्कर्ष रेक में पुराने कोचों को नये सिरे से अपग्रेड किया गया है. इसमें छत, पैनल, बर्थ, एमेनिटी फिटिंग एपॉक्सी फर्श, नल, डस्टबिन आदि शामिल किये गये हैं. सभी कोचों को नयी एलईडी लाइट और ब्रेल साइनेज के साथ बायो टॉयलेट और वेंटरी टाइप एयर सर्कुलेशन सिस्टम की सुविधा दी गयी है. इन कोचों पर उत्कर्ष का लोगो लगाया गया है.
खड़गपुर वर्कशॉप में आईसीएफ डिज़ाइन वाले कोच को उत्कर्स कोच के रूप में बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इनका इस्तेमाल मेल – एक्सप्रेस ट्रेनों में किया जायेगा. इससे यात्रियों को बेहतर और सुखद यात्रा का अनुभव होगा. अब तक वर्कशॉप में 16 रेक को अपग्रेड किया गया है. प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 240 कोचों को आईसीएफ कोचों को उत्कर्ष कोचों में बदला गया है. इनका इस्तेमाल हावड़ा- यशवंतपुर दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा- वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस और शालीमार- पटना दुरंतो एक्सप्रेस जैसी दक्षिण पूर्व रेलवे से संचालित होने वाली ट्रेनों में किया जायेगा. आने वाले समय में इन रैकों के साथ ट्रेनों का परिचालन होगा. खड़गपुर वर्कशॉप भारतीय रेलवे में बड़ी इकाई है यहां कोचों के रखरखाव का काम किया जाता है. वर्कशॉप में कोच, ईएमयू, डेमू, वैगन, लोकोमोटिव, डीजल क्रेन, टॉवर वैगन आदि की मरम्मत होती है.