राजनीतिक दबंगता के खिलाफ मजदूर संघ ने खोला मोर्चा, डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांगी सुरक्षा
रेलवे क्वार्टर को अवैध कब्जा से मुक्त कराने और जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों पर कार्रवाई की मांग
खड़गपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने खड़गपुर मंडल कार्यालय प्रदर्शन कर सत्तारुढ़ पार्टी के राजनीतिक संरक्षण में रेलकर्मियों पर किये जा रहे हमले की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. संघ के जोनल अध्यक्ष, प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में 60 से 70 की संख्या में रेलवे कर्मचारियों ने मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया.
मीडिया से बात करते हुए जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने कहा कि 3 जून को खड़गपुर डिवीजन के इंजीनियर विभाग के गोलबाजार के बाजार कार्यालय में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर, एसके राणा पर सत्तारूढ़ पार्टी के राजनीतिक संरक्षण प्राप्त गुंडों द्वारा हमला किया गया तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी. एसके राणा ने खड़गपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी लेकिन पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की. लेकिन 4 जून को उन्हीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त गुंडों द्वारा एसके राणा को झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने का प्रयास किया. यह एक बदले की भावना की गयी राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है.
संघ ने आरोप लगाया कि अनेक रेलवे क्वाटर्र पर गैर रेलवे व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा कर रखे गये हैं. उनमें कुछ तो सत्तारूढ़ पार्टी के काउंसिलरों ने भी कब्जा कर रखा है. यहां तक की रेलवे की जमीन को सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ काउंसिलर लाखों रूपये में लेकर बेच रहे. इस पर रेल प्रशासन शीघ्र ध्यान दे. उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर यह धरना-प्रदर्शन किया गया है. हम खड़गपुर डिवीजन के मंडल रेलवे प्रबंधक एवं पुलिस प्रशासन से रेलवे की अपील करते हैं कि इस मामले में उन गुंडों पर उचित कार्रवाई की जाए. हम आंदोलन को तब तक जारी रखेगें जब तक उन गुंडों पर उचित कार्रवाई नहीं होगी.
इस अवसर पर खड़गपुर के डिवीजनल समन्वयक टी.एच. राव, खड़गपुर कारखाना के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह- सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह- सचिव जयंत कुमार, केंद्रीय सदस्य पी. के. पात्रो, ओम प्रकाश यादव, कौशिक सरकार, बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे.
इसके अलावा साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा किशन कुमार, एन. एस. राव, मानवेन्द्र बन्दोपाध्याय, मुकुन्द राव, के. कृष्णामूर्ति, पवन श्रीवास्तव, के. सी. मोहंती, ए. के. दुबे, जी एल पी शर्मा, रत्नाकर साहू, एम. रामकृष्णा, पी. श्रीनू, संतोष सिंह, लोकेश्वर राव, अभिषेक, उमाशंकर, जलज कुमार गुप्ता , शेखर, श्यामंत, संजीव कुमार, संजय कच्छप, संदीप सिंह, एम रामकृष्णा, वी. रवि कुमार, शंभू शरण सिंह भी धरना में शामिल थे.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....