Railway Job Scam. दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के खड़गपुर मंडल में आरपीएफ की टीम ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के मामले का खुलासा किया है. खड़गपुर स्टेशन से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक रेलकर्मी और एक रिटायर रेल कर्मी शामिल है.
SER के जोनल मुख्यालय कोलकाता से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है. जारी बयान में बताया गया है कि आरपीएफ की टीम ने मिल सूचना पर 10,000 रुपये के साथ पकड़ा सबीना खातून को पकड़ा था. सबीना खातून (35) की निशानदेही पर रेलवे कर्मचारी दुलाब चिन्ना (49) और सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी एम कोटेश्वर (62) को भी बाद में पकड़ा गया. दुलाब चिन्ना नीमपुरा यार्ड, खड़गपुर में आपरेटिंग विभाग में प्वाइंट्समैन-बी था. सबीना नौकरी दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये ले रही थी.
बताया जाता है कि कुछ बेरोजगार युवकों ने खड़गपुर डीआरएम कार्यालय में बहाली को लेकर शिकायतें की थी. इसकी सूचना मिलने पर टीम गठित की गयी थी. जांच में पता चला कि खड़गपुर के इंदा इलाके की रहने वाली सबीना खातून यह काम क रही है. उसकी पहचान स्वीटी या पिंकी के नाम से थी. वह रेलवे में नौकरी चाहने वाले लोगों से संपर्क करती है. उसे ट्रैस करने पर उसने नौकरी दिलाने की बात कही. इसके लिए तीन लाख की मांग की.
इस गिरोह के शिकार एक बेरोजगार ने आरपीएफ से संपर्क पर धोखाधड़ी की बात बतायी थी. उसकी निशानदेही पर टीम ने खड़गपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से सबीना खातून को 10,000 रुपये लेते पकड़ा. पूछताछ के बाद दो अन्य को पकड़ा गया. इन लोगों के पास से कई बायोडाटा भी बरामद किये गये हैं. केस जीआरपी को सौंप दिया गया है.