KHARAGPUR : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में खड़गपुर मंडल द्वारा सेरसा स्टेडियम से एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. इस साल यह अवसर दीपावली के त्यौहार के साथ मेल खाता है. इस बार दीपावली के उपलक्ष्य में खड़गपुर मंडल द्वारा आज एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया.
आज मंडल रेल प्रबंधक खड़गपुर के.आर. चौधरी ने सेरसा स्टेडियम में अधिकारियों और कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई और देश की एकता और फिटनेस के मंत्र को फैलाने का मंत्र भी दिया. सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद मंडल रेल प्रबंधक खड़गपुर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एकता के लिए दौड़ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
यूनिटी रन सेरसा स्टेडियम से शुरू होकर रेलवे कॉलोनियों से होते हुए रेलवे अस्पताल के पास सेरसा स्टेडियम में समाप्त हुआ. रन फॉर यूनिटी के दौरान डीआरएम खड़गपुर के साथ एडीआरएम/केजीपी, सीएमएस/केजीपी, सीनियर डीसीएम/केजीपी, सीनियर डीपीओ/केजीपी, सीनियर डीईएन (कंपनी) और अन्य शाखा अधिकारियों ने भी यूनिटी रन में हिस्सा लिया.