खगड़पुर. रेलमंडल के नये स्टेशन चिरुगोड़ा में मंगलवार 10 जुलाई से पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया. फिलहाल स्टेशन पर खड़गपुर-टाटा पैसेंजर 58021 और 68006 टाटा-खड़गपुर पैसेंजर का ठहराव दिया गया है. रेलमंडल के धालभूमगढ़ और घाटशिला स्टेशनों के बीच चिरुगोड़ा को यात्रियों की मांग पर पैसेजर हाल्ट बनाया गया है.
यहां 58021 खड़पुर-टाटा पैसेंजर सुबह 11.40 में आयेगी जो एक मिनट के ठहराव के बाद 11.41 में रवाना होगी. वहीं 58006 टाटा-खड़ग्पुर पैसेजर 9.40 में आयेगी जो एक मिनट के ठहराव के बाद 9.41 बजे रवाना हो जायेगी. स्टेशन के विधिवत उदघाटन सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण गिलुआ ने किया. इस मौके पर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एस एन अग्रवाल और खड़कपुर मंडल रेल प्रबंधक भी मौजूद थे.
प्रेस बयान