- डीआरएम के साथ मीटिंग में उठाया जायेगा क्वार्टर, पानी की आपूर्ति व बिजली चोरी का मामला
KHARAGPUR. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ (OBC Railway Employees Union) की खड़गपुर में आयोजित कार्यकारिणी मीटिंग में कर्मचारी समस्याओं के अलावा रेलवे क्वार्टरों की स्थिति, बिजली-पानी की उपलब्धता और चोरी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. मंडल रेल प्रबंधक के साथ आयोजित होने वाली मीटिंग को लेकर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने सदस्यों के साथ चर्चा की और समस्याओं को जाना.
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ की खड़गपुर मंडल कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष एस पुनीता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि रेल परिचालन हमारे देश की लाइफ लाइन है. करोड़ों यात्री हर दिन इसमें यात्रा करते हैं, उनके विश्वास को कायम रखना है. लोगों को सुरक्षित, संरक्षित और समय पर गंतव्य तक पहुंचाने में हमारी सामूहिक जिम्मेवारी होनी चाहिए.
डीआरएम के साथ होने वाली बैठक की कार्य सूची पर चर्चा के अलावा खड़गपुर मंडल के कर्मचारियों की समस्याओं पर भी सदस्यों ने विचार किया. इसमें रेलवे आवास में 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति, बिजली की चोरी रोकने, कार्य स्थलों पर कर्मचारियों को सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा संरक्षा, सुरक्षा एवं समयबद्धता पर चर्चा की गयी.
बैठक में विजय यादव, रवि कुमार, प्रसूनजीत कर, संतोष कुमार विश्वनाथ शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, रामू कुमार, रजनीश कुमार भार्गव , शिवशंकर यादव , संजीव कुमार,मुन्ना कुमार मांझी, धारणी कुमार साहू, एम श्रीनिवास राव आदि शामिल थे.