KHARAGPUR. इंटर डिविजनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 का समापन 20.01.2025 को सेरसा स्टेडियम, खड़गपुर में हुआ. फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट 16.01.2025 से 20.01.2025 तक खड़गपुर में आयोजित किया गया था. प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया. खड़गपुर ओपन लाइन, चक्रधरपुर डिवीजन, रांची डिवीजन, अद्रा डिवीजन, खड़गपुर वर्कशॉप और मुख्यालय गार्डन रीच की टीमों ने इंटर डिविजनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया.
फाइनल मैच 20.01.2025 को सेरसा स्टेडियम में खड़गपुर (ओ/एल) और सीकेपी डिविजन की टीमों के बीच हुआ. फाइनल में चक्रधरपुर डिवीजन की उपविजेता टीम को 2-0 गोल के अंतर से हराकर खड़गपुर (ओ/एल) की टीम को टूर्नामेंट का चैंपियन घोषित किया गया.
फाइनल मैच के समापन के बाद 20.01.2025 को सेरसा स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक/खड़गपुर, श्री के.आर.चौधरी थे. फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान खेल अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/खड़गपुर, श्री आलोक कृष्ण और सेरसा के महासचिव भी मौजूद थे.