Kharagpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में रविवार की मालगाड़ी के ब्रेक में चाकू लेकर एक व्यक्ति घुस आया. उसने गार्ड को बंधक बनाकर मालगाड़ी को विपरीत दिशा में ले जाने की जिद की. हालांकि गार्ड जनक साहू ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए न सिर्फ अपनी जान बचायी बल्कि अपराधी को आरपीएफ और जीआरपी को सौंपने में भी कामयाब रहे. युवक गार्ड को बंधक बनाकर मालगाड़ी को जबरन विपरीत दिशा में हावड़ा होते हुए असम ले जाने की जिद कर रहा था. बड़ी मुश्किल से उसे दबोचा जा सका.
खड़गपुर डीआरएम एमएस. हाशमी ने ब्रेक वैन में अप्रिय घटना को टालने वाले ट्रेन मैनेजर (गार्ड), जनक साहू को सोमवार को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हालांकि गार्ड जनक साहू को जीवन के लिए खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी शांति नहीं खोई और सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए चतुराई से स्थिति को संभाला.