तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर
रेलवे अपने नियमित दायित्वों के निर्वहन में हर समय जुटी रहती है . लेकिन महकमे की सर्वोच्च प्राथमिकता यात्री सुविधाओं में और बेहतरी है . डीआरयूसीसी ( मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति , ) की सोमवार को हुई बैठक में अधिकारियों ने सदस्यों को इसी भाव भूमि से आश्वस्त किया .
खड़गपुर स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता डी आर एम मनोरंजन प्रधान ने की . बैठक में समिति के सचिव के तौर पर सीनियर डी सी एम गजराज सिंह चारण समेत 14 सदस्य व विभिन्न विभागों के प्रभारी उपस्थित रहे . बैठक में समिति के सदस्यों से विभिन्न विषयों पर सुझाव लिए गए और उन्हें परिसेवा बेहतर करने का आश्वासन दिया गया . मंडल अधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल में रेलवे को भी गंभीर चुनौतियों से गुजरना पड़ा है . इसके बावजूद ट्रेनों की टाइमिंग , परिचालन और यात्री सुविधाओं का उत्कृष्ट मानदंड बनाए रखने की भरसक कोशिश की जा रही है. इस क्रम में सदस्यों का बहुमूल्य सुझाव निश्चित रुप से लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा .