Kharagpur. खड़गपुर मंडल के लिए वित्तीय वर्ष में व्यक्तिगत रूप से एक करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व वसूलने वाले दो टिकट चेकिंग स्टाफ पिंटू दास और बिप्लब चक्रवर्ती को करोड़पति क्लब में शामिल होने के लिए डीआरएम एमएस हाशमी ने सम्मानित किया. डीआरएम ने चेकिंग स्टाफ को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया.
संतरागाछी के पिंटू दास ने 26 मार्च 2023 को चालू वित्त वर्ष के दौरान टिकट जांच से 1 करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह की व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की है. पिंटू दास ने 304 कार्य दिवस में 11861 अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा के प्रकरण दर्ज कर रू 1,00,22,270/-की जुर्माना राशि वसूल की. वहीं मेचेदा टिकट चेकिंग स्क्वाड के सीटीआई बिप्लब चक्रवर्ती ने 297 कार्य दिवस में 10932 अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा के प्रकरण दर्ज कर रू 1,00,04,335/- की राशि वसूल की.
पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के आंकड़ों की तुलना में इस वित्तीय वर्ष के दौरान लगभग 421% की वृद्धि दर्ज करके डिवीजन ने टिकट चेकिंग सेगमेंट में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. सीनियर डीसीएम खड़गपुर, राजेश कुमार ने उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया.