- स्वच्छता ही सेवा अभियान
KHARAGPUR. खड़गपुर मंडल में 14 सितंबर, 2024 से 2 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. इसका समापन महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर होगा. इस अवसर पर स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के लिए सभी रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों और रेलवे प्रतिष्ठानों पर विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं.
14 सितंबर, 2024 को सेरसा स्टेडियम से खड़गपुर रेलवे स्टेशन तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. कर्मचारियों को कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने और इसके लिए समय निकालने की शपथ भी दिलाई गई.
इस मंडल के रेलवे के सभी स्टेशनों, कार्यालयों और फील्ड इकाइयों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. 17 सितंबर, 2024 को डीआरएम खड़गपुर, श्री केआर चौधरी ने एडीआरएम/इन्फ्रा, एडीआरएम/ओपी और सभी शाखा अधिकारियों के साथ बीएनआर गार्डन में “एक पेड़ मां के नाम” पहल के तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया.
डीआरएम खड़गपुर ने आज डीआरएम कार्यालय के पोर्टिको में सभी रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के बारे में शपथ भी दिलाई. “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मंडल भर में गहन सफाई अभियान और जागरूकता गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं.
प्रेस विज्ञप्ति