KHARAGPUR : रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर – आद्रा संभाग अंतर्गत पियारडोबा के पास मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से कई ट्रेनें सेक्शन पर घंटों फंसी रही. रेल यातायात देर तक बाधित रहा. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात आद्रा-खड़गपुर लाइन पर पियरडोबा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी खड़ी थी. बताया जाता है कि रेक से पत्थर उतारने के दौरान मालवाहक गाड़ी बेलाइन हो गयी.
मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे में रूपसी बांग्ला और रण्यक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों फंसी रही. इससे हजारों की संख्या में यात्री परेशान रहे. रेल प्रशासन के लोग ही अब यह मानने लगे है कि बार-बार होने वाली रेल दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का कारण बनती जा रही हैं .