- चार लाख नकदी, कार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के छह लोग गिरफ्तार
खड़गपुर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पाेस्ट की टीम ने ट्रेन और स्टेशन पर मोबाइल उड़ाने वाले एक अंतराज्यीय गिरोह के भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह चोरी के मोबाइल फोन की तस्करी करता था. आरपीएफ ने इस मामले में एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के 302 मोबाइल फोन के अलावा नकद ₹3,91,000/ और एक मारुति अर्टिगा कार जब्त की गयी है.
आरपीएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 25 नवंबर, 2024 को ट्रेन नंबर 18046 डाउन (ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस) में एस्कॉर्टिंग के दौरान आरपीएफ की महिला एस्कॉर्ट स्टाफ ने कोच ए2, बर्थ नंबर 2 और 3 में यात्रा कर रहे दो यात्रियों को संदिग्ध व्यवहार करते हुए देखा. दोनों ने अपना सामान छिपाने की कोशिश की, जिससे एस्कॉर्ट टीम को संदेह हुआ.
जांच करने पर, उनके तीन बैग चोरी के मोबाइल फोन से भरे पाए गए. संदिग्धों की पहचान पुली वनेश और सथुपति महालक्ष्मी के रूप में हुई, जिन्होंने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे कूरियर के रूप में काम कर रहे थे, चोरी किए गए फोन को सिकंदराबाद से शालीमार नामक हैंडलर को ₹15,000 प्रति फोन के बदले में ले जा रहे थे.
आगे की खुफिया जानकारी से पता चला कि खड़गपुर स्टेशन के दक्षिण की ओर चार साथी मौजूद थे. आरपीएफ की छापेमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्धों को हिरासत में लिया. उनके पास से एक ग्रे मारुति अर्टिगा कार और ₹3,91,000/- नकद बरामद किए, जिससे चोरी के सामान से उनके संबंध और भी पुख्ता हो गए. आरपीएफ के सामूहिक प्रयास से एक संगठित अपराधिक नेटवर्क का पता चला है. इस क्रम में 60 लाख से अधिक की चोरी की संपत्ति की बरामदगी की गयी है. गिरफ्तार व्यक्तियों को जब्त की गई वस्तुओं के साथ जीआरपीएस/खड़गपुर को सौंप दिया गया है.
पकड़े गये आरोपी
1. पुली वनेश (30 वर्ष)
2. सथुपति महालक्ष्मी (41 वर्ष)
3. ब्रह्म देव यादव (40 वर्ष)
4. सैयद मोहम्मद उमर निजामी (28 वर्ष)
5. सलामत अली (30 वर्ष)
6. असरफ अली (47 वर्ष)
अभियान में शामिल आरपीएफ की टीम
एचसी विजय यादव, सीटी सुशील कुमार, एलसी रिंकू बडाला, एलसी संगीता देवी और एसआई बी. सिंह, एएसआई एस.के पांडे, सी रविकांत और सी विकास