- खड़गपुर मंडल का 69वां रेल सप्ताह – रेल सेवा पुरस्कार – 2024 का आयोजन
KHARAGPUR. रेलमंडल के 69वां रेल सप्ताह समारोह में इस साल उत्कृष्ट सेवाओं और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए 83 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं समारोह में विभिन्न विभागों/इकाइयों को कुल 21 दक्षता शील्ड दिये गये. खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक के.आर. चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर यह सम्मान दिया.
इस मौके पर सर्वोदय महिला कल्याण संगठन/खगड़िया की अध्यक्षा श्रीमती मीरा चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में देबजीत दास, एडीआरएम-I और सुश्री मनीषा गोयल, एडीआरएम-II तथा विभागों के सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे.
साल 2023-24 के दौरान उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए 83 चयनित रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा विभिन्न विभागों/इकाइयों को 21 दक्षता शील्ड दिये गये.
सरडीहा स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाला स्टेशन शील्ड दिया गया. वहीं मेचेदा स्टेशन को वाणिज्यिक दक्षता शील्ड मिली. संयुक्त क्रू लॉबी/अंदुल और संयुक्त रनिंग रूम/केजीपी ने सर्वश्रेष्ठ रनिंग दक्षता शील्ड हासिल की. इसके अलावा अन्य श्रेणियों में दक्षता शील्ड भी विभिन्न विभागों, स्टेशनों और इकाइयों को दिये गये.
डीआरएम केआर चौधरी ने इस मौके पर डिवीजन की उपलब्धियों को रखा. उन्होंने बताया कि माल और यात्री क्षेत्रों में मंडल की उपलब्धियां लगातार बेहतर होती जा रही है. उन्होंने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद अपने ईमानदार प्रयासों और सराहनीय प्रदर्शन के लिए रेलवे कर्मचारियों की सराहना की. डीआरएम ने ट्रेन संचालन में सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर अधिकतम जोर दिया.
डीआरएम ने कहा कि इस वर्ष रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें समर्पण और ध्यान के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं की संतुष्टि प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने की सलाह दी.
उन्होंने विभिन्न संघों और ट्रेड यूनियनों द्वारा दिए गए सहयोग की भी सराहना की. कार्यक्रम के दौरान, मंडल के विभिन्न कर्मचारियों और मंडल सांस्कृतिक टीम के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.