चक्रधरपुर रेलमंडल में चलाये जा रहे विशेष ट्रेनिंग सत्र में यात्रियों के लिए जरूरी कई जानकारियां साझा की जा रही है. इसमें एक है आरक्षण के लिए विभिन्न स्तर पर ट्रेनों में तय किये गये कोटे. इस सुविधा को अलग-अलग लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय किया गया है. तत्काल और प्रीमियम कोटे के अलावा महिला, विकलांग, सीनियर सिटिजन, विदेशी टूरिस्ट, डिफेंस, ड्यूटी के अलावा रेलवे ने एक विशेष रूप से कुछ सीटों को अपने पास सुरक्षित रखा है. एचओ या इक्यू के नाम से जाना जाने वाले इस कोटा के लिए कोई भी अनुरोध कर सकता है. कोटे की सीटों की जानकारी नहीं होने के कारण अक्सर लोगों को जो आरक्षण प्रतीक्षा सूची में दिखायी देता है उस पर कुछ लोग सुनिश्चित सीट दिलाकर लोगों से अतिरिक्त राशि भी वसूल लेते हैं. रेलमंडल के आदित्यपुर आरक्षण में तैनात शुभ्रा श्रीवास्तव ने ऐसे ही एक वीडियो के माध्यम से जानकारी साझा की है जो रेलविकि के यू ट्यूब चैनल पर बड़ी संख्या में लोग देख रहे है.
चक्रधरपुर : रेलवे के सभी जोनों में हिट हो रहा रेलमंडल का मॉडल ‘इंटेलिजेंस’
अन्य वीडियो देखने के लिए click here