रेलहंट ब्यूरो, बरौनी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल में आरपीएफ पोस्ट से जुड़ा एक मामला लगातार वायरल हो रहा है. इसमें बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को कटिहार पोस्ट के जवान संतोष कुमार ने ड्यूटी के दौरान ओल्ड बीजी सिक-पीट लाईन में रंगे हाथ रेल सम्पत्ति के साथ एक युवक को पकड़ा था. उसके पास ओएचई का कॉपर वायर था. जवान ने उस युवक को पोस्ट के हवाले कर दिया और ओएचई तार को भी वहां सुपुर्द कर चला गया. ड्यूटी खत्म करने के बाद लैपटाप करने आये जवान ने देखा गया कि पकड़ा गया युवक पोस्ट में नहीं है.
पता लगाने पर उसने पोस्ट के रजिस्टर में किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं देखी. इसके बाद किसी तरह यह घटना वायरल हो गयी. बताया जाता है कि ओएचई के साथ पकड़े गये युवक का वीडियो जवान ने बनाया था. इसमें युवक ने अपना नाम रवि कुमार पासवान, पिता – श्रीलाल पासवान पत्ता-बालुटोला, तीनगछिया, कटिहार बताया था. उसने यह भी बताया था कि चोरी का माल वह कहां बेचता है. उसने तीनगछिया स्कूल के गोला में भी पहले चोरी करने की बात मान ली थी. हालांकि यह केस आरपीयूपी का बनता है लेकिन पोस्ट से केस नहीं होने की सूचना वायरल हो गयी. मीडिया और वेब पोटल में आयी सूचना के बाद बताया जाता है कि आनन-फानन में युवक को पकड़कर केस कर दिया गया है.
sourc : dailybhandafor.com