पटना. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन में टीटीई सीट को लेकर हुई बकझक का बदला टीआरडी कर्मचारियों ने टीटीई रेस्ट रुम की बिजली काटकर चुका दिया है. बताया जाता है कि विद्युत टीआरडी के कुछ कर्मचारी टीटीई को बिना बताए ट्रेन में चढ़ गया गये और जगह देने की मांग की. होली की वापसी भीड़ के कारण जगह नहीं मिलने पर टीटीई ने बिना बताए ट्रेन में चढ़ने की बात कही. इस बात पर दोनों ओर से बकझक हुई.
इससे नाराज टीआरडी स्टाफ ने डीईई/टीआरडी/एनजेपी को बताया. डीईई/टीआरडी ने सीनियर डीईई/जनरल/कटिहार को बात की और फिर बताया जाता है कि न्यू जलपाईगुड़ी के टीटीई रेस्ट रूम की बिजली आपूर्ति सुबह करीब साढ़े सात बजे काट दी गयी. जब तमाम प्रयासों के बाद भी दोपहर बाद तक रेस्ट रूम की विद्युत बहाल नहीं की गई, तब रेलकर्मियों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. हालांकि विवाद बढ़ते हुए महाप्रबंधक तक पहुंचा और फिर टीटीई रेस्ट रूम की बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.