NEW DELHI. देश के विभिन्न इलाकों में रहने वालों को देशव्यापी यात्रा का अहसास कराने वाले IRCTC इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉरपोरेशन लोगों को वंदे भारत ट्रेन से माता वैष्णो देवी की यात्रा करायेगा. रेलवे ने इसके लिए टूर प्रोग्राम तैयार कर लिया है. वंदे भारत के क्रेज को देखते हुए आईआरसीटीसी IRCTC ने टूर पैकेज जारी किया है.
इस टूर पैकेज में माता वैष्णो देवी मंदिर तक आने-जाने, ठहरने, खाने-पीने की सुविधाएं रेलवे उपलब्ध करायेगा. इसकी बुकिंग एक सितंबर से ऑनलाइन शुरू होने की बात मीडिया से बातचीत में आईआरसीटीसी अधिकारियों ने कही है. इस यात्रा का पैकेज प्रति यात्री 7660 रुपये तय किया गया है. वंदे भारत ट्रेन (22439/22440) में इसके लिए कन्फर्म टिकट दिया जायेगा.
यात्रा पर जाने वालों को कटरा में वातानुकूलित होटल में ठहराया जाएगा. दो दिन एक रात के इस सफर में होटल से बाणगंगा तक आने-जाने की सुविधा भी रेलवे की ओर से टूर पैकेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी आईआरसीटीसी IRCTC उठायेगी. आईआरसीटीसी अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत देश के विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.
माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के लिए वंदे भारत के अलावा राजधानी ट्रेन (12425/12426) से भी तीन रात और चार दिन का भी दूसरा टूर पैकेज आईआरसीटीसी ने तैयार किया है. इसमें यात्री कन्फर्म टिकट के साथ एसी-3 में यात्रा कर माता वैष्णो देवी पहुंचेंगे. यहां दर्शन के बाद कंड कनडौली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बागे बहु गार्डन भी लोग धूम सकेंगे. इस पैकेज का प्रति व्यक्ति खर्च 7855 रुपये तय किया गया है.