JODHPUR. राजस्थान के पावटा में स्थित ‘राई का बाग पैलेस जंक्शन’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को रेलवे ने स्वीकृति दे दी है. यह जानकारी जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर दी है. उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले रेल मंत्री को लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर की है. सोमवार को रेल मंत्री के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए गजेंद्र सिंह ने स्टेशन का नाम बदले जाने और उसकी स्वीकृति मिलने की जानकारी दी. नाम बदलने के बाद अब देवासी समाज में खुशीशी की लहर है. नया नाम ‘राइका बाग’ करने की तैयारी है.
इस पर मुहर लगाते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर सूचना दी है. देवासी समाज लंबे समय से स्टेशन का नाम ‘राइका बाग’ करने की मांग कर रहा था. इसे लेकर कई प्रदर्शन भी हुए.
पहले ‘राइका बाग पैलेस’ का नाम बदलकर ‘राई का बाग’ कर दिया गया था
जोधपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ‘राइका बाग पैलेस’ का नाम रेलवे ने बदलकर ‘राई का बाग’ कर दिया था. देवासी समाज के लोगों का दावा था कि रेलवे रिकॉर्ड की चूक से स्टेशन का असली नाम बदल गया था. यह ‘राइका बाग पैलेस’ था, जिसे ‘राई का बाग’ किया गया. जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का को पत्र भेजा था और मिलकर समाज की भावनाओं से अवगत कराया था.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें