Jodhpur. लूणी जंक्शन पर ट्रैक पर खड़े कैंपिंग कोच में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटे ऊंची उठने लगी. वहां मौजूद रेलवे स्टाफ ने ट्रैक पर कोच को धकेलते हुए दूर ले गए ताकि कोई नुकसान न हो. मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया मौके पर तीन फायर स्टेशन से तीन दमकलें पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की.
दरअसल ट्रैक पर कैंपिंग कोच खड़ा था जिसमें रेलवे के इंजीनियर खाना बना रहे थे उस दौरान हादसा हुआ और गैस की टंकी में आग लगी. आग कोच में रखे सामान ने पकड़ ली. तेज लपटों व धुएं से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की वहीं कोच में गैस का अन्य सिलेंडर भी होने से धक्का लगाकर कर कोच को दूर किया गया. डीआरएम पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे का कंडम कोच यार्ड में था. यार्ड में पड़े कंडम कोच में आग लगी है. कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
ट्रेन कोच जलकर हुआ खाक
लूणी रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफॉर्म समाप्त होते ही अतिरिक्त लाइन में ट्रैक मशीन पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए तीन कोच खड़े थे जिसमें से एक कोच में दोपहर करीब 2.45 बजे के बाद अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ-जीआरपी व रेलवे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझते देख सभी लोगों ने उसे कोच को दूसरे कोच से धक्का देकर दूर कर दिया. उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड करीब डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुंची तब तक कोच पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया.