जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने झारसुगुड़ा में रेलवे क्वार्टर का जायजा लिया और यहां रहने वाले कर्मचारियों और महिला संगठन के कार्यकर्ताओं से बात की
केंद्रीय संयुक्त सचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल संयोजक जहांगीर हक के नेतृत्व में झारसुगुड़ा सेक्टर ए रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण में लोगों ने बताया कि रेलवे क्वार्टर की स्थिति काफी जर्जर है. साथ ही क्वार्टर के पास बने नाले व ड्रेन भी जगह जगह टूट गये हैं. साफ सफाई सही ढंग से नहीं होने के कारण रेलवे क्वार्टर में जहरीले सांप व बिच्छू घूस जाते हैं. जहांगीर हक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रेलवे क्वार्टर की मरम्मत के लिए साठ लाख रुपये आते हैं, लेकिन मंडल द्वारा रेलवे क्वार्टरों की मरम्मत पर साठ हजार रुपये भी खर्च नहीं किये जाते हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर आगामी दिनों में वरीय अधिकारियों से शिकायत करने और आंदोलन की बात कही है. निरीक्षण के दौरान उपमंडल संयोजक एके दत्ता, अबुल कैस अंसारी, अनिल कुमार समेत महिला संगठन की सोमा दास, इती विश्वास, स्वर्ण लता, बीसन ईल्यन खलखो, रुपा बर्मा, एम दास, टी मिंज, डी एक्का सहित कई शामिल थे.