- साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की झारसुगुड़ा ब्रांच काउंसिल मीटिंग में सदस्यों ने उठाये मुद्दे
Rourkela. साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की 5 अप्रैल 2023 को झारसुगुड़ा ब्रांच काउंसिल मीटिंग में सदस्यों ने ब्रांच की समस्याओं से केंद्रीय पदाधिकारी व मंडल को-ऑर्डिनेटर को अवगत कराया. मीटिंग में केंद्रीय उपाध्यक्ष शिव जी शर्मा एवं डिविजनल को-ऑर्डिनेटर श्री मनोज कुमार सिंह मौजूद थे. यहां पहुंचने पर नेताओं को जोरदार स्वागत किया गया.
मीटिंग में झारसुगुड़ा मेंस यूनियन ब्रांच के सभी ऑफिस अधिकारी के साथ-साथ रनिंग ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी एआर राय, कोषाध्यक्ष एस गिरि, रिंटू कुमार सिंह, ज्ञानी ज्ञानेंद्र, प्रवीण कुमार, केके मोहन आदि ने ब्रांच की समस्याओं को रखा. उनका कहना था कि रेलकर्मियों के बीच पैठ बनाने के लिए जरूरी है कि उनकी समस्याओं का हर संभव समाधान कराने का प्रयास हो.
केंद्रीय पदाधिकारी व मंडल को-ऑर्डिनेटर कहा कि अगले माह पीएनएम के माध्यम से संबंधित मुद्दों को चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम के पास रखा जायेगा. ब्रांच काउंसिल मीटिंग में रनिंग ब्रांच के वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार सिंह (चीफ लोको इंस्पेक्टर झाड़सुगुड़ा) ने उपस्थित यूनियन नेताओं का आभार जताया.
प्रेस विज्ञप्ति