Gomo. 12817 अप हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस पर रविवार की शाम पथराव किये जाने से एक महिला यात्री घायल हो गयीं. पारसनाथ स्टेशन पहुंचने से पहले शाम करीब 6:50 बजे ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया. इससे कोच संख्या बी-4 के बर्थ 55 की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गयी. पत्थर लगने से महिला यात्री सविता देवी (42) घायल हो गयी. वह अपने परिवार के साथ बोकारो स्टील सिटी से आनंद विहार जा रही थी. कोच पर ड्यूटी पर तैनात टीटीइ ने तुरंत मामले की जानकारी धनबाद रेल कंट्रोल को दी.
इस ट्रेन का ठहराव गोमो के बाद कोडरमा में है. कंट्रोल की सूचना पर डॉक्टर तथा आरपीएफ की टीम कोडरमा स्टेशन पहुंची. वहां ट्रेन के रुकते ही घायल सविता देवी का उपचार किया गया. इसके बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. इस दौरान ट्रेन कोडरमा स्टेशन पर करीब 12 मिनट रुकी रही. मालूम हो कि नई दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर शनिवार की सुबह भी गोमो स्टेशन से खुलने के करीब चार मिनट बाद पथराव हुआ था.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें